अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर जिले के युवाओं की एक टीम ने देश को एक तोहफा दिया है। वर्तमान में ऑनलाइन मीटिंग के लिए लोगों को स्वदेशी एप की तलाश थी। जिले के संतोष श्रीवास्तव और उनकी टीम ने अपनी प्रतिभा से न केवल इस जरूरत को पूरा किया है बल्कि, उनके ‘संपर्क भारत’ एप को स्टार्टअप इंडिया प्रोग्राम के पहले चरण में चुन भी लिया गया है। इस एप से वीडियो संवाद की राह आसान होगी।

संतोष बताते हैं कि उन्होंने शानू श्रीवास्तव, भास्कर भगवान सिंह व ऋतिक शर्मा के साथ मिलकर वीडियो कॉलिंग और मीटिंग के लिए ‘संपर्क भारत’ एप विकसित किया। एप पूरी तरह से निशुल्क है। टीम के सारे सदस्य गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक मुजफ्फरपुर के वर्ष 2019 के पास-आउट हैं। एप को बनाने ओर उसको मार्केट में लाने तक की देखरेख प्रो़ निखिल कुमार ने की।

CLICK HERE TO DOWNLOAD APP

ये हैं फीचर्स : एप में एक साथ बिना किसी तय सीमा के लोगों से वीडियो संवाद कर सकते हैं। साथ ही अपने मीटिंग को इस एप से उसी वक्त यूट्यूब पर लाइव चला सकते हैं। एप का डाटा केबल कॉल से कनेक्टेड डिवाइस के साथ ही शेयर किया जाता है।

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD