अरवल जिले के पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन को राष्ट्रपति के सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। वे मुजफ्फरपुर शहर के रज्जू साह लेन निवासी है। गृह मंत्रालय दिल्ली द्वारा गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने वाले राज्य के जिन 18 पुलिस पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई है उनमें रंजीव रंजन शामिल हैं।
उन्होंने मुजफ्फरपुर जिला स्कूल से मैट्रिक एवं एलएस कॉलेज से गणित विषय में स्नातक की डिग्री ली है। पटना एवं दिल्ली में रहकर उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी की। उनकी पहली नियुक्ति आरा में डीएसपी के रूप में हुई थी। अरवल जिले में अपराध पर नियंत्रण के लिए उन्होंने क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क व सिस्टम विकसित करने में अहम भूमिका निभाई है। इसको देखते हुए इन्हें राष्ट्रपति के सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। राजीव रंजन तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं। उनके छोटे भाई संजीव रंजन एवं वार्ड पार्षद आभा रंजन ने उनको यह सम्मान मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राजीव रंजन हमेशा अपने कार्यों के लिए सजग रहे हैं। यह सम्मान इसी का परिणाम है।
Input: Dainik Jagran