रेवा रोड एनएच 722 स्थित ऐमा टोल प्लाजा के समीप मंगलवार की दोपहर दो बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर वायु सेना में कार्यरत रणधीर कुमार सिंह व उनकी पत्नी रेणु सिंह से लूटपाट की। पीड़ित दंपती सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध गाव से रेवा रोड होकर तुर्की ओपी क्षेत्र के रामचंद्रपुर जा रहे थे। तभी ऐमा टोल प्लाजा के समीप बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक को रोक दिया। फिर गाड़ी की चाबी निकालकर पिस्तौल सटाकर पत्नी के गले से सोने की दो चेन, मंगलसूत्र तथा पर्स लूटकर सरैया की तरफ भाग निकले। पर्स में 2500 रुपये, पहचान पत्र, कैंटीन कार्ड, एटीएम कार्ड सहित अन्य कागजात थे। पीड़ित ने थाने को सौंपे आवेदन में लुटेरों की बाइक का नंबर भी अंकित किया है जो वैशाली जिले का बताया जा रहा है। बता दें कि इससे पूर्व पारू थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर विद्यालय में कार्यरत संतोष कुमार के साथ भी 19 नवंबर को इन्हीं अपराधियों ने टोल प्लाजा के समीप ही लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि तकनीकी रूप से मामले की छानबीन की जा रही है। कुढ़नी में मुखिया के घर से हजारों की लूट कुढ़नी थाना क्षेत्र की बंगरा वंशीधर पंचायत की मुखिया मंजू देवी के घर में सोमवार की रात लूटपाट हुई। लुटेरे 46 हजार रुपये नकद एवं 42 हजार के आभूषण ले गए। इतना ही नहीं, लुटेरों ने घर में तोड़फोड़ भी की। टेलीविजन को तोड़ दिया। दरवाजे पर लगी पिकअप वैन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। लूटपाट के बाद लुटेरे रिवाल्वर लहराते चले गए। घटना के समय मुखिया एवं उसके पति सोनेलाल साह घर में दुबके हुए थे। लुटेरों को चले जाने के बाद पीड़ितों ने घटना की जानकारी कुढ़नी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंच पुलिस मामले की जाच की। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि उसने एक लुटेरे की पहचान कर ली है। अन्य की पहचान नहीं हो सकी है। मुखिया ने लूटपाट मामले में स्थानीय बालेश्वर पासवान के पुत्र मंजय पासवान एवं अन्य अज्ञात पर लूटपाट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कुढ़नी थाने में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में जाचोपरात आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD