शहर के विकास एवं शहरवासियों को जलजमाव की पीड़ा से निजात दिलाने को लेकर महापौर सुरेश कुमार एवं वार्ड 20 के पार्षद संजय कुमार केजरीवाल शनिवार को उप मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री तारकिशोर प्रसाद से उनके पटना स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने निगम के विकास कार्यों को गति देेने के लिए पूर्णकालिक कार्यपालक अभियंता एवं दो कनीय अभियंता की तैनाती का अनुरोध किया।

उन्होंने शहर को जलजमाव से बचाने के लिए रेलवे लाइन के समांतर कच्चा नाला बनाने के लिए 50 लाख रुपये उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। साथ ही उच्च क्षमता वाले पंपिंग सेट की खरीद के लिए राशि देने का अनुरोध किया। महापौर ने कहा कि शहर की दस फीट से कम चौड़ी सभी गलियों का निर्माण पेवर ब्लॉक से कराने का बात कही। उप मुख्यमंत्री ने भी इस पर सहमति जताई है।

पोखरों में फव्वारा, घरों पर क्यूआर कोड

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर के साहू पोखर, ब्रह्मपुरा पोखर एवं तीन पोखरिया मे फव्वारा लगाया जाएगा। शहर के सभी मकानों की पहचान के लिए घरों पर क्यूआर कोड लगाने का प्रस्ताव महापौर एवं स्मार्ट सिटी के डायरेक्टर सुरेश कुमार ने रखी। साथ ही उन्होंने सरकारी स्कूलों के विकास को स्मार्ट सिटी मिशन की योजनाओं में शामिल करने का अनुरोध किया। महापौर के प्रस्ताव पर बैठक में चर्चा हुई। मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक शनिवार को चेयरमैन आनंद किशोर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिन योजनाओं का कार्यादेश जारी हो चुका उसे तेजी से जमीन पर उतारने की बात कही गई।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD