मुजफ्फरपुर जिले के भाजपा सांसद अजय निषाद की लापता होने की पोस्टर शहर के कल्याणी चौक पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता दीपक ठाकुर के नेतृत्व में राजद नेताओं ने लगा है। और वही इस दौरान युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता दीपक ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल और बाढ़ जैसे आपदा की घड़ी में मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद कहि भी नहीं दिखे। युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता दीपक ठाकुर के नेतृत्व में स्थानीय भाजपा सांसद अजय निषाद की गुमशुदगी का पर्चा शहर के चौक-चौराहों पर चिपकाया गया।

दीपक ठाकुर ने कहा कि कोरोना, बाढ़ और जलजमाव के संकट में स्थानीय सांसद अजय निषाद जनता को भगवान भरोसे छोड़ कर गायब हो गए हैं। हर रोज हजारों की संख्या में जनता उनके आवास पर मदद के लिए पहुंचती है लेकिन वे नहीं मिलते। उन्हें जनता के सामने आना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने वोट लेकर धोखा दिया है।

दीपक ठाकुर ने कहा कि जो भी व्यक्ति अजय निषाद के छुपे होने का सही पता बता देगा उसे उचित इनाम भी मिलेगा। वही कार्यक्रम में मौजूद रहे प्रदेश महासचिव SC ST अजय राम, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शमा परवीन, नगर महासचिव रंजीत राजद, धनंजय यादव आदि थे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD