मुजफ्फरपुर शहर के नगर थाना के सिकन्दरपुर ओपी पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान 4 बोतलों में बंद करीब 10 लीटर शराब जप्त किया गया है। वहीं शराब के साथ शराब तस्कर एवं एक ग्लैमर बाइक को भी जप्त किया गया। गिरफ्तार शराब तस्कर का नाम सतनारायण सहनी हैं, जो कुंडल का निवासी है।
मामले में सिकन्दरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार ने पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए कहा कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी की सिकन्दरपुर ओपी क्षेत्र के मुक्तिधाम के पास दूरदर्शन समाचार भवन सिकन्दरपुर के समीप एक शराब तस्कर है। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी करके 10 लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति सहित एक ग्लैमर बाइक को भी बरामद किया गया है। इस दौरान छापेमारी दल में सिकन्दरपुर ओपी के दरोगा मंगल सिंह, सिपाही हरिनारायण सिंह और सिपाही अनिल सिंह शामिल रहे।