पश्चिम चंपारण के लौकरिया में जहरीली शराब पीने से एक दर्जन से अधिक मौत के बाद मुजफ्फरपुर जिला पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी। रविवार को नगर डीएसपी रामनरेश पासवान के नेतृत्व में पुलिव व उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने नगर और सिकंदरपुर ओपी के चार जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान सिकंदरपुर में बांध किनारे नकली देसी शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन किया। यहां से पुलिस ने नौशादर, गुड़, तरल पदार्थ और देसी चुलाई शराब तैयार करने के उपकरण मिले। मौके से दो शराब धंधेबाज को भी पकड़ा गया है।
इधर, सिकंदरपुर कुंडल, चंदवारा और लकड़ीढाही इलाके में भी टीम ने एक दर्जन से अधिक इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान लकड़ीढ़ाही में तीन मंजिले मकान से पुलिस टीम ने भारी मात्रा में विदेशी व देसी चुलाई शराब बरामद की। छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज घर छोड़कर भाग निकला। पुलिस को स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि धंधेबाज किराये के मकान में रहता है। किरायेदार का नाम और डिलेट पुलिस जुटा रही है। नगर थाने के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार पंडित ने बताया कि जब्त शराब की गिनती की जा रही है। दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि शराब माफिया और धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर सिकंदरपुर, कुंडल, चंदवारा और लकड़ीढ़ाही में छापेमारी की गई। इस दौरान सिकंदरपुर में देसी शराब फैक्ट्री और लकड़ीढ़ाही में एक मकान से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। इसके अलावा महिला समेत चार को हिरासत में लिया गया है। दो बाइक व स्कूटी भी जब्त की गई है। मामले में सिकंदरपुर ओपी और नगर थाने में एक-एक केस दर्ज किये जाने की कवायद की जा रही है।
Input: live hindustan