कोरोना काे लेकर सुकून देनेवाली खबर है कि इसकी वैक्सीन रखने काे लेकर जिले में भी तैयारी शुरू हाे गई है। ये वैक्सीन कब आएगी, यह समय ताे अभी तय नहीं है। लेकिन, जिले में स्टाॅक करने के लिए 3 जगह चिह्नित की जा रही है।
यह वैक्सीन पहले फेज में जिले के 16 हजार डॉक्टर, नर्स व पारा मेडिकल स्टाफ को लगाई जाएगी। सिविल सर्जन ने इन फ्रंटलाइन स्वास्थ्यकर्मियों की सूची रविवार को मुख्यालय भेज दी। सभी लोगों के नाम, प्रतिनियुक्ति स्थल व पदनाम विभाग के पोर्टल पर भी अपलोड किए गए हैं।
इन फ्रंटलाइन स्वास्थ्यकर्मियों में 11 हजार निजी नर्सिंग होम-अस्पतालाें के अाैर 5 हजार सरकारी शामिल हैं। वैक्सीन रखने के लिए जिले में सदर अस्पताल समेत 3 जगह चिह्नित हुई हैं। सदर अस्पताल के अलावा बंदरा व सकरा में भी संग्रहण केंद्र बनाया जा रहा है।
सीएस डाॅ. शैलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इन 3 जगहाें पर मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर की वैक्सीन रखी जाएगी।
Source : Dainik Bhaskar