मुजफ्फरपुर : जिले की जे’ल में जो खेल चल रहा है वो थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुजफ्फरपुर के जे’ल में किसके सां’ठगांठ से कै’दी मौज काट रहे हैं ये किसी से छिपा नहीं है.
मुजफ्फरपुर जेल में आए दिन छापेमारी में गांजा और मोबाइल की मिलने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. शुक्रवार को भी शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कार में भी छापेमारी के दौरान मोबाइल और गांजा बरामद किया गया है.
जेल में छापेमारी के दौरान दो वार्ड से दो मोबाइल बरामद किया गया है. स संबंध में जेल अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने मिठनपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
एफआईआर में विचाराधीन बंदी मनियारी के बलरा निवासी विश्वजीत कुमार और उसके भाई विकास कुमार और हाजीपुर निवासी राजू सहनी और मिठनपुरा चौक के मो. बंटी को आरोपित किया है. जांच के दौरान एक वार्ड में विश्वजीत कुमार और विकास कुमार के बेड के नीचे एक मोबाइल मिला. वहीं एक अन्य वार्ड से राजू सहनी और मो. बंटी के पास से दूसरा मोबाइल बरामद किया गया. जब्त मोबाइल पुलिस को सौंप दिया गया है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)
लेकिन इन सब के बीच अहम सवाल यह है कि आखिर मुजफ्फरपुर के जेलों में मोबाइल फोन और गांजा कहां से आ रहा है?
Input : News4Nation