शहर में वैक्सीनेशन को गति देने के लिए अब इंडियन एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स आगे आया है। शहर के 20 प्राइवेट स्कूलों में वैक्सीनेशन सेंटर बनेंगे। एसोसिएशन इनकी सूची जिला प्रशासन को सौंपेगा। इन सेंटराें पर पैरेंट्स भी टीकाकरण करा पाएंगे। इसे लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एसडीओ पूर्वी व डीईओ के साथ स्कूलाें के पदाधिकारियाें की बैठक हुई। इसमें निजी स्कूलों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाने व लोगों काे सुविधाएं उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई। संगठन के सचिव सुमन कुमार ने बताया कि शहर के हर एंट्री पॉइंट और चारों दिशाओं में स्थित निजी स्कूलों में वैक्सीनेशन सेंटर बनेगा।
10 स्कूलों की सूची जिला प्रशासन को सौंपी गई है, अन्य की बुधवार को सौंपी जाएगी। इसमें जीरोमाइल, बैरिया, रामबाग, अखाड़ाघाट, डुमरी, भगवानपुर, ब्रह्मपुरा समेत अन्य इलाकों में स्कूल चयनित कर लिस्ट सौंपी जाएगी। बैठक में मारुति इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक राकेश सम्राट, एजुकेशन इंडिया के निदेशक सुनील सहाय, डीएवी खबड़ा के प्राचार्य मनोज झा, किडजी की निदेशक वंदना कुमारी, शैमफोर्ड की निदेशक रीचा शर्मा, विद्यायन के निदेशक अमित कुमार, मोहन गुप्ता आदि शामिल हुए।
Source : Dainik Bhaskar