पटना/मुजफ्फरपुर : राज्य में पहली बार एक दिन में कोरोना के करीब 36 हजार सैंपल की जांच हुई है। इससे पहले शनिवार को 28 हजार सैंपल की जांच हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 35,619 सैंपल की जांच की गई। 7.75 फीसद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीआरपीएफ के 31 जवान समेत 2,762 नए संक्रमित मिले। नए मरीजों में मुजफ्फरपुर के 53, पश्चिम चंपारण के 46, पूर्वी चंपारण के 90, मधुबनी के 81, सीतामढ़ी के 60, शिवहर के सात और दरभंगा के 22 हैं।
#AD
#AD