जिले में बुधवार को कोरोना के 92 नए पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, एसकेएमसीएच में चार दिनों से इलाजरत सीतामढ़ी की 55 वर्षीया महिला की मौत हो गई। इसकी पुष्टि एसकेएमसीएच अधीक्षक बीएस झा ने की है। उन्होंने बताया कि एसकेएमसीएच में अब नौ मरीजों का इलाज चल रहा है।
इधर, बुधवार को 4436 सैंपलों की जांच की गई। इसमें जंक्शन पर सात लोग पॉजिटिव मिले। इनमें एक रेल अधिकारी व अन्य यात्री हैं। प्रधान डाकघर में भी छह लोग पॉजिटिव मिले हैं। अब जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 344 पहुंच गई है।