मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में कोहरा कहर बरपा रहा है.कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना में काफी वृद्धि हुई है.शनिवार की अहले सुबह कोहरे के कारण करजा थाना क्षेत्र के पकरी पुल के समीप सड़क दुर्घटना में मौके पर एक की मौत हो गई.
शनिवार की अहले सुबह मृतक महाराजा कुमार (40 वर्ष) अपने दोस्त सोने लाल के साथ ससुराल जा रहा था.ससुराल जाने के क्रम में करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी पल के समीप के अज्ञात वाहन से जोड़दार टक्कर हो गई.जिस कारण उसकी उसकी मौके पर ही मौत हो गई.दुर्घटना के कुछ ही क्षण में मौके पर स्तहनिये लोगो का जमावड़ा लग गया.स्तहनिये लोगो के द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई.साथ ही मृतक के परिजनों को भी मामले की जानकारी दी गई.परिजनों ने मौके पर पहुँच कर मुआवजे की मांग को लेकर घंटो तक सड़क जाम कर दिया.पुलिस के लख समझाने के बावजूद परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.मामले की जानकारी मड़वन अंचलाधिकारी को दी गई.बता दे कि मृतक ज़िले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नया टोला (छाता चौक) का निवासी था.जो कि मुशहरी प्रखंड आता है.
अंचल अधिकारी मड़वन सतीश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में महाराजा कुमार नामक व्यक्ति की मौत हो गई है.मृतक मुशहरी प्रखंड के रहने वाला था.मुशहरी सीओ से बात हुई है.सरकारी प्रावधान के तहत इनके परिजनों को मुआवजे के तौर पर 4 लाख रुपया दिया जाएगा.