मुजफ्फरपुर जिले की अधिकांश प्रमुख सड़कें अतिक्रमणकारियों की जद में है। इससे हर दिन जाम की समस्या उत्पन हो जाती है। अतिक्रमणकारियों ने लगभग हर जगह पर अवैध कब्जा कर रखा है। यहां तक कि DM आवास के सामने वाली सड़क को भी नहीं छोड़ा है। मंगलवार को इन्हीं अतिक्रमणकारियों के खिलाफ निगम ने बुलडोजर चलाया। DM आवास, इम्लीचट्टी, कंपनीबाग रोड में बुलडोजर चलाकर करीब एक सौ से अधिक फुटपाथी दुकानदारों को हटाया गया।

भड़क उठे थे दुकानदार

SDO पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार, निगम के अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहे। बुलडोजर के पहुंचते ही इकाके में हड़कंप मच गया। फुटपाथी दुकानदार आननफानन में दुकान हटाने में जुट गए। जिन दुकानदारों ने बांस की लकड़ी से पक्का दुकान बना रखा था या जिन्होंने गुमटी रखा हुआ था। उसपर बुलडोजर चला दिया गया। इससे दुकानदारों का आक्रोश भी भड़क उठा। लेकिन, पुलिस बल की संख्या देखकर सभी शांत रह गए। अधिकारी और जवान जब बुलडोजर लेकर दूसरी तरफ चले गए। तब दुकानदारों ने हंगामा शुरू कर दिया। कहने लगे कि हमलोग कहां जाएंगे। हमलोगों के लिए कोई व्यवस्था की जाए। दुकान नहीं लगाएंगे तो भुखमरी की नौबत आ जायेगी।

पहले भी दर्जनों बार हटाया गया अतिक्रमण

शहरी क्षेत्र में पहले भी दर्जनों बार अतिक्रमण हटाया गया है। दुकानदारों से जुर्माना तक वसूला गया। लेकिन, स्थिति में बहुत ज़्यादा सुधार देखने को नहीं मिला। इस बार देखने वाली बात होगी कि क्या अतिक्रमण हमेशा के लिए हट जाएगा या फिर दुकाने सज जाएंगी। ये देखने वाली बात होगी। हालांकि नगर निगम के सिटी मैनेजर ओमप्रकाश ने बताया कि अभी शहरी क्षेत्र में लगातार अभियान जारी रहेगा। इस बार अतिक्रमण से पूरी तरह शहर को मुक्त किया जाएगा। ज़रूरत पड़ने पर बल प्रयोग करने से भी विभाग पीछे नहीं हटेगा।

इन जगहों पर है अतिक्रमण की समस्या

शहरी क्षेत्र में मुख्य रूप से इन जगहों पर अतिक्रमण की समस्या है, जिसमे कंपनीबाग, कचहरी, जुरण छपरा, मोतीझील, गोला रोड, मिठनपुरा क्लब रोड, अघोरिया बाजार, कलमबाग रोड, और स्टेशन रोड है। इन जगहों पर हर दिन अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या लगती है।

Source : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *