ज़िले में होली को लेकर शराब कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन कमर कस ली है.ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जिला प्रशासन व उत्पाद विभाग के द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.
शुक्रवार की दोपहर तुर्की ओपी इलाके के लदौरा पकड़ी गाँव के मुकेश कुमार सिंह नामक एक व्यक्ति के घर से गुप्त सूचना के आधार पर क्यूआरटी टीम ने छापेमारी करते हुए बंद घर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है.जबकि मौके से शराब कारोबारी भागने में सफल रहा.मामले में क्यूआरटी प्रभारी ने बताया कि होली को लेकर शराब माफिया के खिलाफ लगातार जिला पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज डुमरी स्थित लदौरा पकड़ी गाँव के एक बंद घर से लगभग 30 कार्टून विदेशी शराब जप्त किया गया है.जिसके बाद पकड़े गए शराब स्थानीय थाना को सुपुर्त कर दिया गया है और आगे की जा रही हैं.
QRT प्रभारी सुनील रजक ने बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब का कारोबार चल रहा है.गुप्त सूचना के आधार में छापेमारी की गई.जिसमे 30 कार्टून विदेशी शराब जप्त किया गया है.आगे की कार्यवाई की जा रही है.