मुजफ्फरपुर : कांटी प्रखंड के उच्च विद्यालय स्थित क्वारंटाइन केंद्र में प्रवासी मजदूरों को उकसाकर हंगामा कराने व भूख हड़ताल पर बैठाने के मामले में युवा संघर्ष शक्ति के संयोजक अनय राज पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

बता दें कि मामले में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने संज्ञान लिया था। उन्होंने एसडीओ पश्चिमी को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया था। इसके बाद क्वारंटाइन केंद्र प्रभारी हिमांशु राज ने कांटी थाने में मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अनय पर मामला दर्ज किया। बता दें कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर डीएम ने संज्ञान लिया था। इधर, अनय राज ने कहा कि कुछ लोगो के इशारे पर साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD