मुजफ्फरपुर लाेकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार काे 10 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया। इसके साथ ही इस लाेकसभा क्षेत्र से नामांकन प्रक्रिया खत्म हाे गई और अभ्यर्थियों की कुल संख्या 37 हा़े गई है। 20 अप्रैल काे नामांकन पर्चाें की जांच हाेगी, जबकि 22 काे अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। मुजफ्फरपुर लाेकसभा क्षेत्र में मतदान 6 मई काे हाेना है। मतगणना 23 मई काे हाेगी। मुजफ्फरपुर लाेकसभा क्षेत्र के अपर समाहर्ता सह निर्वाची अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गुरुवार काे 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया और 5 ने दाेबारा पर्चा दाखिल किया।
गुरुवार काे पर्चा दाखिल करनेवालाें में वोटर पार्टी इंटरनेशनल से सुखदेव प्रसाद, भारत निर्माण पार्टी से शिवा बिहारी सिंघानिया, बहुजन महा पार्टी से माे. गुलाम मुर्तजा, जन अधिकार पार्टी से रेणु खारी, बिहार लाेक निर्माण दल से शिवशक्ति माेनू, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से एहतेशामुल हसन रहमानी, निर्दलीय माे. हबीब हुसैन, जय प्रकाश जनता दल से विजय कुमार चाैधरी, गरीब जन शक्ति पार्टी से विमलेश प्रसाद तथा निर्दलीय अजय कुमार शामिल हैं। दूसरी अाेर निर्दलीय अजितांश गाैड़, रितेश प्रसाद, आशुतोष कुमार शाही, बहुजन मुक्ति पार्टी से जाैहर आजाद तथा राष्ट्रीय हिंद पार्टी के सुरेन्द्र राय ने दुबारा पर्चा दाखिल किया।
वैशाली क्षेत्र से 3 नामांकन के साथ अभ्यर्थियाें की कुल संख्या 12 हुई
वैशाली के लिए गुरुवार काे 3 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया। क्षेत्र के लिए अब तक कुल 12 नामांकन हो चुके हैं। जबकि, कुल 21 पर्चें अब तक खरीदे जा चुके हैं। इस लोकसभा क्षेत्र के लिए 23 अप्रैल तक नामांकन किया जाएगा। जिला सह वैशाली के निर्वाची अधिकारी अालाेक रंजन घाेष के अनुसार गुरुवार काे विश्वनाथ प्रसाद, जितेन्द्र प्रसाद तथा सुरेश कुमार गुप्ता ने निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में अपना नामांकन किया।
अंतिम दिन मुजफ्फरपुर से पर्चा खरीद 3 ने किया नामांकन
नामांकन पत्र दायर करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल काे भी मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन करने के लिए 3 लाेगाें विमलेश प्रसाद, विजय कुमार चौधरी तथा अजय कुमार ने पर्चे खरीदे। पर्चा की खरीद के साथ ही इन लाेगाें ने अपना नामांकन पत्र भी प्रस्तुत किया।
8