मुज़फ़्फ़रपुर जिला खादिग्रामोधोग में MSME भारत सरकार के सौजन्य से कुंभकारों को इलेक्ट्रिक चाक दिया गया.इलेक्ट्रिक चाक के माध्यम से ज्यादा उत्पादन एवं उन्नत क्वालिटी का प्रोडक्शन होगा.
बिहार खादिग्रामोधोग संघ के अध्यक्ष अभय चौधरी ने कहा कि हर हाथ को रोजगार एवं आत्मनिर्भर बनाने की खादिग्रामोधोग की पहल चल रही है.इसके अंतर्गत आज कुंभकारों को इलेक्ट्रिक चाक वितरित किया गया है. साथ ही इनके द्वारा उत्पादित सामानों को मार्केट में भी खादिग्रामोधोग उपलब्ध करायेगी.वही रोजगार सृजन का कार्य खादिग्रामोधोग लगी हुई है.इसके लिए सतत प्रयास किया जा रहा है.
बाइट अभय चौधरी (बिहार खादिग्रामोधोग अध्यक्ष)
वही इलेक्ट्रिक चाक वितरण के दौरान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री का लोकल फॉर भोकल कार्यक्रम का यह परिणाम दिख रहा है. कुंभकारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इलेक्ट्रिक चाक उपलब्ध कराया गया है. यह सराहनीय पहल है.इससे इनके जीवन स्तर में सुधार व अच्छी आमदनी होगी.इसके साथ ही मिट्टी के सामानों का उपयोग से पर्यावरण भी बेहतर होगा.प्लास्टीक का उपयोग कम होगा और मिट्टी के सामानों का उपयोग होगा.