मुजफ्फरपुर : उपमहापौर मानमर्दन शुक्ला ने कहा है कि खुले में मांस-मछली बेचने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय को पत्र लिखकर ऐसे दुकानदारों को नोटिस भेजने के लिए कहा है। लिखा है कि शहर के विभिन्न इलाकों में खुले में मांस एवं मछली की दुकानें चल रही हैं। सरकार द्वारा तय निर्देशों को पालन नहीं किया जा रहा है। मांस एवं मछली के अवशेष को भी खुले में फेंका जा रहा है। इससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है। ऐसे दुकानदारों को तय मानकों का पूरा करने के लिए नोटिस देना जरूरी है।

साथ ही जो मानकों को पूरा नहीं करते उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने नगर आयुक्त को दुकानदारों को नोटिस देने के साथ-साथ आवश्यक कदम उठाने को कहा है। उपमहापौर ने कहा कि मीट मछली के दुकानदार दुकान के सामने पर्दा लगाएं। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें, अवशेषों का सुरक्षित निष्पादन करें। साथ ही कोरोना के बचाव के उपायों पर ध्यान दें।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD