बागमती नदी में आये उफान से गायघाट प्रखंड के 16 गांव बाढ़ के पानी से घिर गये हैं। नदी के तटबंधों के बीच आसपास क्षेत्र के गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। जलस्तर में वृद्धि की आशंका से क्षेत्र के गांवों में अफरातफरी मची है।लोग बाल- बच्चों समेत ऊंचे स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं।

शिवदाहा, महेशवाड़ा, बरूआरी, तेजौल, बठवाड़ा, जहांगीरपुर,नवदपुर, शिवदाहा बरैल, लदौर, केवटसा, बलौर निधि, जमालपुर कोदई पंचायत समेत दर्जनो गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। शिवदाहा-बरूआरी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क बरैल बनकट्टा पुल पर पानी का दबाब बढ़ गया है।जलस्तर में वृद्धि हुई तो पुल धवस्त होने की संभावना है। इससे आवागमन और भी प्रभावित हो सकता है।

maths-point-by-neetesh-sir

गांव में आयी बाढ़ से खरीफ की फसल, धान के बिचड़े, मरुआ व सब्जियों की खेती चौपट हो गयी है। खेत-खलिहान डूबने से बाढ़ पीड़ितों के सामने पशु चारा, पेयजल, शौचालय, ईंधन, राशन आदि की समस्या उत्पन्न हो गयी है। वहीं आवागमन की समस्या बढ़ गयी है।

vaishali-institue

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *