गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी में एक शराब धंधेबाज गिरफ्तार करने गई पुलिस को देख ताड़ के पेड़ पर चढ़ गया। एक घटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे पेड़ से नीचे उतार गिरफ्तार कर लिया। पुलिस व ग्रामीण उसे ताड़ के पेड़ से नीचे उतारने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे, लेकिन सभी की बातों को अनसुना कर पेड़ पर बैठा रहा। पुलिस के अनुसार आरोपित की पहचान मैठी पछियारी टोला निवासी गरीबनाथ चौधरी के रूप में की गई है। दो बार पुलिस ने उसके घर से भारी मात्रा में शराब जब्त की थी। इस मामले में पुलिस उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कई महीने से छापेमारी कर रही थी। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि शराब धंधेबाज गरीबनाथ चौधरी को गिरफ्तार करने के लिए वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देशानुसार एसआइटी का गठन किया गया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
#AD
#AD
चार कार्टन शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
जैतपुर मोतीपुर मार्ग में मंगलवार की देर रात्रि वाहन जाच के दौरान एक कार से पुलिस ने चार कार्टन शराब बरामद की। वहीं, दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। एएसआइ दीपक कुमार के फर्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई। बताया गया कि मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस को यह सफलता मिली। हालांकि धंधेबाजों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर उन्हें दबोच लिया। धंधेबाजों की पहचान जैतपुर ओपी क्षेत्र के तिलबिहटा निवासी फूलदेव सहनी के पुत्र रामबाबू सहनी व पारू थाना क्षेत्र के पिचपुरा निवासी विश्वनाथ सहनी के पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई। जैतपुर ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि दोनों धंधेबाजों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उधर, सकरा की बरियारपुर ओपी पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर रतनपुर विनया टोला गाव से शराब धंधेबाज जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया। ओपी प्रभारी लालकिशोर गुप्ता ने बताया कि शराब मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। 119 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार
साहेबगंज थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द में थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने दलबल के साथ छापेमारी कर 119 लीटर शराब के साथ पप्पू सिंह को धर दबोचा। थानाध्यक्ष ने बताया रामपुर खुर्द में शराब बेचने की गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 119 लीटर शराब बरामद की। वहीं पुलिस को देख भाग रहे शराब धंधेबाज पप्पू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Input: Dainik Jagran