गुम बच्ची के बरामदगी के लिए परिवार और समाज के लोगों ने मुज़फ़्फ़रपुर ब्रह्मपुरा नाका से लेकर लक्ष्मी चौक तक निकाला कैंडल मार्च
मुजफ्फरपुर ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के परमरिया टोला में 16/02/2021 रात 8:00 बजे घर के बगल में बने सरस्वती पूजा पंडाल से राजन शाह की 5 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी गुम हो गई। परिजनों द्वारा खोजबीन के क्रम में बच्ची अपने घर से लक्ष्मी चौक की ओर जाते हुए सीसीटीवी में दिखाई दि।
आप सभी मुजफ्फरपुर खबर के दशकों से अपील है कि अगर आपको यह बच्ची कहीं भी नजर आती है तो कृपया 79 79 96 47 94 या 790 388 92 73 मोबाइल नंबर पर या फिर ब्रह्मपुरा थाना प्रभारी के नंबर पर सूचित करें।