स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर के चप्पे-चप्पे पर सीसी कैमरे से नजर रखी जाएगी। ट्रैफिक सिग्नल लगा यातायात नियंत्रण हाेगा। यह सब कंपनीबाग में बनने वाले इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल बिल्डिंग से नियंत्रित हाेगा। शहर में तकरीबन 600 स्थानों पर सीसी कैमरे व ट्रैफिक सिग्नल लगाने को लेकर बुधवार को देश की 3 बड़ी एजेंसियों ने डेमो दिया। डेमो देने के लिए माड़ीपुर में 3 अलग-अलग होटलों के सामने ट्रैफिक सिग्नल व सीसी कैमरे लगाए गए थे। बुधवार को माड़ीपुर में ट्रैफिक सिग्नल देख लोगों में भ्रम की स्थिति भी रही। स्मार्ट सिटी की तमाम योजनाओं में यह सबसे जन उपयोगी योजना है।
पुराना एमआरडीए भवन को पिछले माह तोड़ दिया गया। इसी स्थान पर 12 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनेगा। निर्माण लगभग 9 महीने में पूरा किया जाएगा।
इसी बिल्डिंग से पूरे शहर में ट्रैफिक नियंत्रण, क्राइम कंट्रोल, फायर ब्रिगेड की सुविधा समेत कई अन्य सिस्टम का नियंत्रण होना है। स्मार्ट सिटी मिशन के एमडी विवेक रंजन मैत्रेय व स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को तीनों अलग-अलग एजेंसियों ने अपना पावर प्रजेंटेशन दिया।
Input: Dainik Bhaskar