मुजफ्फरपुर : पुलिस की तमाम गश्ती व्यवस्था को धता बताकर चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में अगर आप छठ पर्व मनाने गांव जाने की तैयारी कर रहे हैं तो शहर वाले घर की सुरक्षा किसके भरोसे छोड़ने वाले है। अगर इस दिशा में आप कुछ नहीं सोच रहे तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि चोरों की नजर बंद घर पर ज्यादा रहती है। ऐसे घर को ही निशाना बनाकर शातिर चोरी कर भाग निकलते है। गश्ती पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती। इसलिए आप छठ पर्व को लेकर गांव जाने की तैयारी में है तो घर की सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद के कंधे पर रखें, नहीं तो ताला तोड़कर सामान चोरी हो सकता है। दूसरी ओर अगर कहीं आप पुलिस के भरोसे घर छोड़कर जा रहे तो आपके कमरे का सारा सामान उड़ा लिया जाएगा। रिकार्ड पर गौर करें तो पिछले साल छठ पर्व के दौरान आधा दर्जन घरों को निशाना बनाया गया था। पुलिस की तरफ से मामला दर्ज किया गया, लेकिन चोरों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

गलियों में पैदल व बाइक से गश्ती का निर्देश : नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने पर्व को देखते हुए गलियों में पैदल व बाइक से गश्ती करने का निर्देश दिया है। साथ ही बंद घरों पर विशेष नजर रखने को कहा है ताकि चोरी की घटनाएं नहीं हो सकें। मुख्य सड़क पर चारपहिया वाहन से गश्ती करने वाले पुलिसकर्मियों को भी रात में गुजरने वाले सभी लोगों की जांच कर तलाशी लेने को कहा गया है।

दो करोड़ से अधिक की चोरी, गिरफ्तारी नहीं

हाल के दिनों में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब दो करोड़ से अधिक की संपत्ति चोरी की जा चुकी है। रिकार्ड पर गौर करें तो तीन महीने के भीतर शहर के काजीमोहम्मदपुर, सदर, अहियापुर, नगर, मिठनपुरा व ब्रrापुरा थाना क्षेत्र की आधा दर्जन दुकानें व दर्जनभर घरों से करीब दो करोड़ से अधिक की संपत्ति चोरी की जा चुकी है। सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, लेकिन एक भी चोर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

शहरी क्षेत्र में लगातार हो रहीं चोरी की घटनाएं, रोकथाम के लिए कोई रणनीति नहीं

पिछले साल छठ पर्व मनाने को गांव गए आधा दर्जन घरों को चोरों ने बनाया था निशाना

इन नंबरों को रखें याद

एसएसपी 9431822982

नगर डीएसपी 9431800089

मिठनपुरा थाना 9431822352

नगर थाना 9431822336

सदर थाना 9431822342

ब्रह्मपुरा थाना 9431822351

अहियापुर थाना 9431822355

काजीमोहम्मदपुर थाना 9431822337

Source : Dainik Jagran

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Haldiram Bhujiawala, Muzaffarpur - Restaurant

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *