ट्रेनों से आने-जाने वाले यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के लिए ट्रेनों में गश्ती दल को और सशक्त बनाया जाएगा। गश्ती दल के कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए जोन स्तर पर सेल गठित की जाएगी। शनिवार को रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने क्राइम मीटिंग में कहा कि कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।

इस स्थिति में स्टेशन पर बिना टिकट यात्री नहीं जाएं, इसका ख्याल रखें। सोशल डस्टिेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन कराया जाए। जो यात्री बिना मास्क के आते हैं, उनसे 500 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। रेल एसपी ने कहा कि हर हाल में ट्रेनों व स्टेशनों पर होने वाले आपराधिक घटना को रोकने के लिए सख्ती बरतें।

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD