मुजफ्फरपुर जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए अधिकारियों ने सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम नीलमणि के साथ बैठक की। इस दौरान डीपीआर स्वीकृत कर लिया गया। बैठक में रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के जीएम प्रोजेक्ट पीआर सिंह, जीएम सुनील कुमार वर्मा व मेंबर प्रोजेक्ट अंजनी कुमार मौजूद थे। गुरुवार को पूर्व मध्य रेल के उच्चाधिकारियों के साथ आरएलडीए के मेंबर प्रोजेक्ट बैठक करेंगे और डीपीआर पर फाइनल मुहर लग जाएगी। उसके बाद इस कार्य का टेंडर निकाला जाएगा।
रेलवे स्टेशन पर सिटी बस या अन्य चार-पांच बसों के रुकने के लिए मुख्य गेट के पास बस स्टाप बनेगा ताकि रेल यात्री सिटी बस से भी यहां आ सकें। सड़क पर गाड़ी रुकने से जाम की समस्या उत्पन्न होगी। इसको ध्यान में रखकर बस स्टाप बनाया जाएगा।
स्केलेटर साइड में पांच मंजिला भवन का निर्माण होगा। उसमें फस्र्ट फ्लोर पर रिजर्वेशन कार्यालय शिफ्ट किया जाएगा। उसके ऊपर पार्किंग बनाई जाएगी। एयरपोर्ट की तरह यात्रियों को सुविधा मिलेगी। सिक्यूरिटी चेक आदि की व्यवस्था होगी। निर्माण के हिसाब से स्टेशन परिसर में लगे रेल इंजन को भी थोड़ा इधर-उधर किया जाएगा। पार्सल के आगे बने 14 क्वार्टरों को तोड़कर ब्रह्मïपुरा रेलवे कालोनी में शिफ्ट किया जाएगा। कुलियों के लिए भी रेस्ट रूम बनाया जाएगा। इसकी मानीटङ्क्षरग रेल मंत्रालय द्वारा की जा रही है।
Source : Dainik Jagran
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)