राज्य में लॉकडाउन की घोषणा के बाद जिला पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जिले की तमाम सीमाओं को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शहर के डेढ़ दर्जन इंट्री प्वाइंट पर भी बैरिकेड लगाया जाएंगे। बुधवार की सुबह तक इसे बंद कर दिया जाएगा।
सिर्फ अनिवार्य सेवाओं को ही छूट रहेगी। इस संबंध में एसएसपी जयंतकांत ने सभी थानेदार व ओपी प्रभारी को निर्देश दिया है। इसके आलोक में नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने जिला पुलिस को निर्देश दिया है कि गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें।