बिहार विधान सभा आम निर्वाचन- 2020 में मुजफ्फरपुर जिले में द्वितीय चरण से संबंधित विधानसभा क्षेत्र यथा- कांटी ,बरूराज, मीनापुर ,पारू और साहिबगंज में सफलतापूर्वक शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ निर्वाचन संपन्न हुआ।

निर्वाचन शांतिपूर्ण रुप और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिला नियंत्रण कक्ष में शिकायतों की संख्या बहुत ही कम रही। जो भी शिकायतें मिली उसे त्वरित रूप से निष्पादित किया गया।

सुबह 6:00 बजे से ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक पूरे दिन क्षेत्र भ्रमण करते रहे और हालात का जायजा लेते रहे। जहां कहीं भी समस्याएं/ शिकायतें प्राप्त हुई स्वयं जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संज्ञान में लेते हुए उसे त्वरित निष्पादन कराया।

शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह ने लोकसभा निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारियों, कर्मियों और मतदाताओं तथा जिले के मीडिया कर्मियों के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD