जिले में बुखार से पीड़ित चार मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। पीएमसीएच के माइक्रोबायलॉजी विभाग व एसकेएमसीएच की वायरोलॉजी लैब ने इसकी पुष्टि की है। 26 सितंबर से तीन अक्टूबर तक की रिपोर्ट जारी की गयी है। इन मरीजों के साथ जिले में जनवरी से अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक डेंगू से पीड़ितों की संख्या 22 हो गयी है।

इसमें 12 से अधिक मरीजों में बीमारी की पुष्टि पीएमसीएच पटना व आरएमआरआई पटना में हुई। पटना में ही इन मरीजों का इलाज भी हुआ है।

मीनापुर सिवाईपट्टी के आलोक रंजन, मोतीपुर के सोनू कुमार, कुढ़नी लदौरा के सैफ अली, औराई सहरचिंया की चंदा चौधरी में बीमारी की पुष्टि हुई है। इधर, डॉक्टरों ने बुखार की समस्या होने पर एसकेएमसीएच में अवश्य जांच कराने की राय दी है। बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव के साथ मच्छरों का प्रकोप है। जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल अधिकारी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि फॉगिंग शुरू हुई है। मशीन की कमी से एक साथ फागिंग मुश्किल है। गुरुवार को कोशिश होगी कि तीन से चार मरीजों के गांवों में फॉगिंग करायी जाए

Input : Live Hindustan

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD