टीकाकरण में कई तरह की गड़बड़ी सामने आ रही है। बुधवार को मड़वन टीकाकरण केंद्र पर टीका लेने के लिए गए लहलादपुर पताही निवासी 29 वर्षीय कुंदन कुमार को स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका नहीं लगाया। कुंदन कुमार ने बताया कि उनका स्लॉट बुक हुआ था। टीका के लिए केंद्र पर पहुंचे थे। वहां स्वास्थ्य कर्मियों ने पहले कोरोना की जांच की। उनका रिपोर्ट निगेटिव आई।
टीका लेने के लिए काफी देर तक कतार में खड़ा रहा। अचानक उन्हें स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि उनके डाटा का सत्यापन नहीं हो रहा है। इस कारण उनको टीका नहीं पड़ सकता है। कुंदन कुमार ने बताया कि उसने अपने कई पहचान पत्र और डॉक्यूमेंट दिखाए, लेकिन टीका नहीं दिया गया।
उन्होंने बताया कि शाम चार बजे उनके मोबाइल पर मैसेज आया। इसमें लिखा था कि आपको सफलतापूर्वक कोविड का पहला डोज लगा दिया है। वहीं, सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने बताया कि मामले की जानकारी अबतक नहीं मिली है। मड़वन के चिकित्सा अधिकारी से मामले की जांच कराएंगे।
Input: live hindustan