मुजफ्फरपुर पुलिस ने 75 लाख की शराब बरामद की है। पुलिस ने यह कार्रवाई कर्जा थाना क्षेत्र स्तिथ मड़वन FCI गोदाम के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक ट्रक शराब बरामद की है। शराब की खेप पंजाब से बिहार आ रही थी। शराब माफियाओं ने शराब को मुजफ्फरपुर तक पहुंचाने के लिए अलग ही हथकंडा अपनाया था। तस्करों ने ट्रक के भीतर एक तैखाना तैयार कर रखा था। उस तैखाने के भीतर शराब की पेटिया छिपाई गई थी। उसे मड़वन में लाकर अनलोड करना था। इसके लिए शराब माफिया भी पहुंचे थे। माफिया एक लक्ज़री कार व तीन बाइक से एकत्र हुए थे। हालांकि, उत्पाद की टीम के पहुंचते ही सभी मौके से फरार हो गए।
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब से शराब की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर आ रही थी। सूचना के बाद पर कई जगहों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। उत्पाद विभाग की टीम को देख तस्कर और ट्रक चालक फरार हो गए।
इंस्पेक्टर ने बताया कि तस्कर FCI गोदाम के समीप जानबूझकर शराब लदी ट्रक लगाए थे। ताकि, पुलिस को आसानी से चकमा दिया जा सके। जांच करने पर ट्रक के भीतर एक तहखाना मिला। जांच करने पर तहखाने में 360 कार्टून शराब बरामद की गई। सभी पंजाब निर्मित है। फरार धंधेबाजों की पहचान कर ली गई है। उनके खिलाफ अभियोग दर्ज करने की कवायद की जा रही है।
Input: dainik bhaskar