ट्रैफिक पुलिस अब हैंडहेल्ड डिवाइस की मदद से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से ऑनलाइन जुर्माना वसूल करेगी। इसके लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई। पटना स्थित परिवहन विभाग के प्रतिनिधियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को हैंडहेल्ड डिवाइस के संचालन, रखरखाव व अन्य तकनीकी पक्षों की जानकारी दी।

बताया गया कि डिवाइस की मदद से जुर्माना की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। गाड़ी की निबंधन नंबर डिवाइस में डालते ही गाड़ी से जुड़ी तमाम जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। एक साथ हेलमेट, डीएल, प्रदूषण, फिटनेश, परमिट व निबंधन आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। इससे एक साथ जुर्माना वसूल करने में मदद मिलेगी।

Input : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD