जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र में तीन महिलाओं के साथ तालिबानी अंदाज में अत्याचार का मामला सामने आया है. बताया जा रहा रहा है कि डायन होने का आरोप लगाकर तीनों की पिटाई की गई, फिर पंचायत बुलाकर उनके बाल काट दिए. तीनों को बाल काटकर पूरे गांव में घुमाया गया और इन्हें मैला भी पिलाने की खबर है. इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि हथौड़ी के एक गांव में कुछ दिन पहले एक-दो बच्चों की मौत हो गई थी. आरोप है कि ग्रामीणों ने इन महिलाओं के घरों में झाड़-फूंक होने के कारण बच्चों की मौत का आरोप लगाकर गांव में पंचायत बैठाई.

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने तीनों महिलाओं को पुलिस के पास जाने पर गंभीर परिणाम की धमकी दी. यह घटना सोमवार की बताई जाती है.

हथौड़ी के थाना प्रभारी जितेंद्र देव दीपक ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि “पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर पूरे मामले की छानबीन कर रही है. वीडियो के आधार पर पुलिस इस मामले में नौ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.” उन्होंने पीड़ित महिलाओं द्वारा गांव छोड़े जाने की घटना से इंकार करते हुए कहा कि वे डरी-सहमी हैं, और पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Input : Live Cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD