जिले में पिछले दिनों जहरीली शराब से कई लोगों की मौत को देखते हुए डीएम प्रणव कुमार ने शुक्रवार को मद्यनिषेध कानून को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए समीक्षा बैठक की। उन्होंने विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि छोटी से छोटी शराब बिक्री की सूचना पर भी त्वरित कार्रवाई करें। छोटे और बड़े शराब के धंधेबाजों के लिंक को ध्वस्त करें।

इसके लिए रोज ताबड़तोड़ छापेमारी करें। यहां से मिले सुराग के आधार पर आगे की कार्रवाई तय करें। इस मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने कहा, चौकीदारों से नियमित रूप से सूचना संग्रह करें। थाना स्तर से भी समन्वय बनाकर कार्य हो।

मालूम हो कि जिले में मद्यनिषेध कानून को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए नौ छापेमारी टीम बनाई गई थी। मगर इन टीमों की ओर से बेहतर नतीजे नहीं दिए गए। इस बीच कटरा के दरगाह में पांच और मनियारी के विशनपुर गिद्धा एवं माधोपुर में तीन लोगों की मौत हो गई। इससे यह माना गया कि उक्त टीम बेहतर कार्य नहीं कर रही।

डीएम ने न्यायालय में चल रहे अधिहरणवाद की भी समीक्षा की। जिन मामलों में केमिस्ट की रिपोर्ट नहीं आई उसे उपलब्ध कराने को कहा। अब अगले सप्ताह इस मामले में वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग से थानावार समीक्षा की जाएगी। बैठक में सिटी एसपी, उत्पाद अधीक्षक, उत्पाद उपाधीक्षक, सभी पुलिस उपाधीक्षक आदि मौजूद थे।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD