मुजफ्फरपुर | स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कोरोना पॉजिटिव डॉक्टरों के संपर्क में आए मरीजों और उनके परिजनों का पता लगाने के लिए टीम बना दी है। एसीएमओ डॉ. विनय कुमार शर्मा की देखरेख में उनका पता लगाकर सूची तैयार की जाएगी। फिर उनकी काउंसिलिंग के लिए टीम घर जाएगी। यदि उनमें कोरोना के लक्षण दिखे तो होम क्वारंटाइन किया जायेगा। उनके सैंपल भी लिए जाएंगे। संक्रमित डॉक्टरों से नजदीकी संपर्क रखने वाले व स्टाफ लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी जांच कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। संबंधित नर्सिंग होम में भर्ती कई मरीज और उनके परिजनों ने भी अपने सैंपल दिया। सदर अस्पताल में सैंपल देने के लिए हर दिन भीड़ जुट रही है।
Input : Hindustan