मुजफ्फरपुर जिले के जुरन छपरा मेन रोड (जिला परिषद रोड से महेश बाबू बाबू चौक तक) संचालित अवैध निजी अस्पताल की संख्या 16 है इन सभी इकाइयों पर पर्षद द्वारा प्रपोज्ड क्लोजर डायरेक्शन निर्गत किया गया है। इन 16 में से सिर्फ दो ( प्रशांत मेमोरियल चेरिटेबल हॉस्पिटल और केजरीवाल अस्पताल) नियमों का पालन किया है। 7 इकाइयों के द्वारा अपेक्षित कार्रवाई की जा रही है तथा शेष 7 में से अब तक अब तक तक कुल 6 इकाइयों के विरोध पर्षद् द्वारा कंप्लेंट केस दायर किया जा चुका है जिसमें से एक इकाई कंप्लेंट केस किया जाने की प्रक्रिया शुरू है।  मालूम हो कि लोक चेतना दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता शकिन्द्र कुमार यादव ने अवैध निजी अस्पतालों पर कार्रवाई करने की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी जिसके आलोक में यह कार्रवाई हुई है।

इकाइयों के विरोध पर्षद् द्वारा दायर कंप्लेंट केस :

1. लहान आई सेंटर 2. मॉडर्न नर्सिंग होम, 3. डॉ० रंगीला सिन्हा नर्सिंग होम. 4. लाइफ केयर नर्सिंग एंड स्टोन सेंटर, 5. श्री सत्यनारायण नर्सिंग होम, 6. शाही हॉस्पिटल डॉ० श्री अरुण कुमार शाही।

इकाइयों के द्वारा की जा रही अपेक्षित कार्रवाई:

1. परिजात नर्सिंग होम 2. अपेक्स चिल्ड्रन हॉस्पिटल 3. मिश्रा मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड 4. अशोका हॉस्पिटल लाइफलाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड 5.आर०एन० मेमोरियल हॉस्पिटल 6. कृति केयर हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर।

इंद्र प्रस्थ हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, कम्प्लेंट केस दायर करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। उक्त सभी निजी अस्पतालों पर कार्रवाई में विलंब होने पर शकिन्द्र कुमार यादव ने कड़ी नाराजगी जताई है और कहा कि सभी अस्पताल धड़ल्ले से चल रहा है सिर्फ कागजी रूप से कम्प्लेंट केस दायर किया गया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जो अस्पताल मानक के कागजी खानापूर्ति कर रहे हैं उसे भी कुछ दलाल प्रवृत्ति के सदर अस्पताल कर्मी उनकी मदद कर रहे हैं जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने की चेतावनी दी है।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.