शनिवार को एलएस कॉलेज का चर्चित ड्यूक हॉस्टल के छात्रों ने बिहार विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा किया. छात्रों ने हंगामे के कारण विश्वविद्यालय परिसर में अफरा तफरी मच गयी. हंगामा करते हुए छात्रों ने जबरन विश्वविद्यालय को बंद करवा दिया. विश्वविद्यालय में नारेबाजी होता देख कर्मचारी अपनी कुर्सी छोड़ अलग हट गए.
दरअसल हॉस्टल के छात्रों ने एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर ओपी राय पर जांच कमेटी के गठन करने की मांग की. अभी तक मामले में जांच शुरू न होने को लेकर छात्रों ने हंगामा किया. इस दौरान प्राचार्य के खिलाफ छात्रों में काफी आक्रोश देखने को मिला.
प्रदर्शन कर रहे छात्र और एलएस कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने बताया कि प्राचार्य पर जांच कमेटी का गठन किया गया, लेकिन अभी तक कमेटी में जितने में भी मेम्बर है उसने जांच शुरू नहीं की है. छात्रों ने कहा कि हम लोगों का मांग है कि जल्द से जल्द उन सभी को नोटिस दिया जाए और जांच करवायी जाएं.
Input: Live Cities