जिला समेत उत्तर बिहार का मौसम पूरी तरह बदल गया है। मंगलवार काे दिन के तापमान में 3.1 डिग्री की कमी के बाद बुधवार काे रात के तापमान में रिकार्ड 3.4 डिग्री की कमी आई। अचानक बढ़ी ठंड व ठिठुरन ने लाेगाें काे परेशान किया। ठंड के कारण समूचे उत्तर बिहार के लाेग एक बार फिर से शाम हाेते ही घराें में दुबकने काे मजबूर हैं।

तीन दिनाें में दिन के तापमान में 6.2 डिग्री ताे रात के तापमान में 6.8 डिग्री की कमी आई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनाें तक शीतलहर जारी रहने की संभावना जताई है। मंगलवार की अपेक्षा बुधवार काे दिन का तापमान 0.6 डिग्री की कमी के साथ 18.4 डिग्री ताे रिकार्ड 3.4 डिग्री कमी के साथ रात का तापमान 07 डिग्री पर पहुंच गया। तापमान में कमी के कारण बुधवार काे दिन के साथ ही रात का तापमान भी सामान्य से कम हाे जाने से लाेगाें काे अधिक ठंड का अहसास हाे रहा है।

Input: Dainik Bhaskar

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD