मुजफ्फरपुर। जिले में गुरुवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिलने पर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। वहीं, दूसरी ओर से कोविड केयर सेंटर पर रह रहे तीन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें शुक्रवार को विदा किया जाएगा। अब तक नौ लोग कोविड केयर सेंटर से विदा हो चुके हैं। वहीं 19 इलाजरत हैं।
निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत मरीजों का किया जा रहा इलाज
12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना के विरुद्ध जंग में फतह हासिल की है। कोविड-19 से संबंधित अभी तक कुल 1430 सैम्पल कलेक्ट किए गए हैं। इनमें 1238 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, 31 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 161 की रिपोर्ट का इंतजार है। जो मरीज मिले हैं उनमें बंदरा के सात, बोचहा के छह, मुशहरी के छह, मड़वन के तीन, मुरौल के तीन, पारू के दो और मोतीपुर, कुढ़नी, सकरा व मीनापुर के एक-एक हैं। कुल एक्टिव केस 19 हैं। वहीं, 12 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम आइसोलेट किए गए मरीजों का इलाज निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कर रही है। यहां भर्ती मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। जिलाधिकारी स्वयं नजर रखे हैं।
इस तरह मिले पॉजिटिव मरीज :
09 मई – जिले में तीन मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया। ये सभी मुशहरी प्रखंड स्थित क्वारंटाइन केंद्र में रह रहे थे।
10 मई – तीन पॉजिटिव मरीज मिले। ये तीनों बोचहां व बंदरा प्रखंड स्थित क्वारंटाइन केंद्र में रह रहे थे।
11 मई — तीन पॉजिटिव केस मिले। इन तीनों में बोचहां के दो और मड़वन का एक है, जो प्रखंड स्थित क्वारंटाइन में रह रहे थे।
12 मई — तीन पॉजिटिव मामले मिले। ये सभी बोचहां व पारू प्रखंड स्थित क्वारंटाइन केंद्र में रह रहे थे।
13 मई — तीन पॉजिटिव मामले मिले । इनमें दो बंदरा व एक मुरौल प्रखंड के प्रवासी हैं, जो क्वारंटाइन में थे।
14 मई — तीन पॉजिटिव केस मिले । इनमें मोतीपुर, बंदरा व कुढ़नी के एक-एक प्रवासी हैं जो क्वारंटाइन में थे।
16 मई — दो पॉजिटिव केस मिले । इनमें दोनों मड़वन के प्रवासी हैं जो क्वारंटाइन में थे।
17 मई – एक साथ पांच पॉजिटिव केस मिले। इनमें मुरौल, पारू, सकरा व मुशहरी के प्रवासी हैं। ये सभी क्वारंटाइन सेंटर में थे।
18 मई – एक साथ पांच पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें मीनापुर, मुशहरी व बोचहां के एक-एक और बंदरा के दो प्रवासी हैं, जो क्वारंटाइन पर हैं।
20 मई-एक मरीज पॉजिटिव आया है।
21 मई – कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिला।
Input : Dainik Jagran