मुजफ्फरपुर में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस काफी सख्त और सक्रिय नजर आ रही है, वंही बीतें दिनों एसएसपी जयंत कांत ने क्राइम मीटिंग कर अपराध नियंत्रण को लेकर भी सभी ओपी प्रभारी और थाना प्रभारियों को कई दिशा निर्देश दिया थे, यही वजह है कि तुर्की ओपी पुलिस ने सूचना के आधार पर दो युवक को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार. बताया कि दोनों युवक NH77 पर दर्शनियाँ मंदिर के आसपास पकड़ा गया.
वंही तुर्की ओपी प्रभारी राम विनय ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के आधार पर ओपी क्षेत्र के NH77 पर दरियापुर कफेन दर्शनियाँ मंदिर के समीप दो युवक को पकड़ा गया, जिसके पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और अन्य सामान बरामद हुआ है, दोनों युवक की पहचान औराई थाना क्षेत्र के धर्मवीर कुमार और दूसरा मिथुन कुमार के रूप में हुई है।