मुजफ्फरपुर : सदर थाना से सटे भगवानपुर चौक पर बीती 2 फरवरी को वर्दी के धौंस में 2.10 लाख रुपए छीनने वाले की पहचान भैंस व्यापारी ने सब इंस्पेक्टर बीके यादव के रूप में की है। व्यापारी ने रविवार काे सदर थाने में वीडियो फुटेज देख कर बीके यादव पर छिनतई का आरोप लगाया है। सब इंस्पेक्टर बीके यादव शराब डीलिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद से जेल में है। व्यापारी का आरोप है कि एसआई बीके यादव ने सीट बेल्ट और मास्क नहीं लगाने के आरोप में पकड़ा। फिर धौंस दिखा पैसे छीन लिए। सदर थाने की पुलिस का कहना है कि उक्त सब इंस्पेक्टर के मोबाइल कॉल डिटेल की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई हाेगी।

दरअसल मोतीपुर के भैंस कारोबारी ब्रजकिशोर राय और बैजू राय मधौल मेले से लौट रहे थे। 2 फरवरी की शाम काे भगवानपुर चौक पर उक्त वर्दीधारी ने पिकअप रोक सीट बेल्ट और मास्क नहीं लगाने को लेकर धमकाया। तलाशी के नाम पर 2 लाख 10 हजार रुपए अपने पास रख लिए। जांच के लिए वहां से चंद कदम की दूरी पर सदर थाने में बुलाया। भैंस कारोबारी के सदर थाने पहुंचने पर वर्दीधारी का अता-पता नहीं था। बाद में भैंस कारोबारी काे सदर थाने से डांट कर भगा दिया गया। वरीय अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद 3 फरवरी काे इसकी प्राथमिकी हुई।

भैंस व्यापारियों ने लगाया वर्दी वालों पर छिनतई का आरोप - Khabar Bihar

रविवार को सदर थाने में भैंस कारोबारी ने कहा कि पिछले दिनों अखबार में दारोगा बीके यादव का जेल जाते फोटो छपा। लोकल चैनल पर भी खबर दिखी। इसके बाद लगा कि इसी दारोगा ने नकदी छीनी। उल्लेखनीय है कि दारोगा बीके राय पहले सदर थाना में था। वहां से लाइन हाजिर किए जाने के बाद करजा थाने में तैनाती हुई। बीते सप्ताह भगवानपुर चौक पर शराब डीलिंग करते बीके यादव की गिरफ्तारी हुई। वह अभी जेल में है।

Source : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD