महज 24 घंटे में मुजफ्फरपुर के प्रदूषण स्तर में 13 अंकों का उछाल आ गया है। इस कारण मुजफ्फरपुर लगातार दूसरे दिन सोमवार को देश का दूसरा सर्वाधिक प्रदूषित हवा वाला शहर रहा। इसने पटना को भी पीछे छोड़ दिया है। हवा प्रदूषण के मामले में देश में सर्वाधिक प्रदूषण हावड़ा में पाया गया, जबकि पटना तीसरे स्थान
पर रहा।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर क्वालिटी इंडेक्स शहर की हवा के बारे में लगातार खतरनाक संकेत दे रहे हैं। शहर की हवा में पीएम (पार्टिकल मेटेरियल) 2.5 की मात्रा लगातार बढ़ी हुई है। रविवार को पटना सबसे प्रदूषित शहर था तो सोमवार को मुजफ्फरपुर की हवा का प्रदूषण स्तर पटना से आगे निकल गया।
326 रहा शहर का प्रदूषण स्तर
सोमवार को देश के सर्वाधिक प्रदूषित हवा वाले शहर हावड़ा में पीएम 2.5 की मात्रा 352 रही। मुजफ्फरपुर में प्रदूषण की मात्रा 326 रही, जबकि रविवार को इसका स्तर 313 था। सोमवार को पटना का प्रदूषण स्तर 320 मापा गया। शाम चार बजे की यह स्थिति दिनभर बनी रही।
सड़कों पर पानी छिड़काव जरूरी
हवा में धुआं व रोड डस्ट के कारण मुजफ्फरपुर की हवा में लगातार पीएम 2.5 की मात्रा बढ़ती जा रही है। इसके लिए सड़कों की सफाई व उसपर पानी का छिड़काव जरूरी है, इसके अलावा कचरा जलाने पर रोक व पुराने जेनरेटर सेट पर पाबंदी के बाद ही स्थिति में सुधार की उम्मीद की जा सकती है।
Input : Live Hindustan