धनतेरस व दिवाली को लेकर रविवार को एसडीओ व नगर डीएसपी ने संयुक्त रूप से अस्थायी ट्रैफिक रूट तैयार किया है। इसके तहत पांच रूटों पर वन-वे होगा। छह जगहों पर वैकल्पिक पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं।
#AD
#AD
डीएसपी ने बताया कि दो व चार नवंबर को सरैयागंज टावर से गोला रोड में वाहनों की नो-इंट्री रहेगी। ब्रह्मपुरा की तरफ से आने वाली सभी गाड़ियां डीएम आवास होते हुए कंपनीबाग चौक तक पहुंचेंगी। इससे आगे गाड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। पैदल जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा हरिसभा चौक व छोटी कल्याणी की ओर से आने वाली सभी गाड़ियां कल्याणी चौक से मोतीझील ओवरब्रिज होकर स्टेशन की ओर निकलेंगी। बनारस बैंक चौक से आने वाली सभी गाड़ियां होटल शुभराज के सामने गांधी पुस्तकालय के पास वाली गली से जीडी मदर स्कूल के पास अखाड़ाघाट रोड में जाएंगी। वहीं, अखाड़ाघाट की ओर से आने वाली सभी गाड़ियां अन्नपूर्णा मंदिर सिकंदरपुर मोड़ से रानी सती मंदिर होते हुए करबला की ओर जाएंगी।
ये होंगे पार्किंग स्थल
● अखाड़ाघाट स्थित देना बैंक के सामने सरकारी जमीन पर
● पुरानी बाजार नाका के समीप एमएसकेबी स्कूल कैंपस में
● मिठनपुरा थाना स्थित मुखर्जी सेमिनरी हाई स्कूल परिसर में
● मोतीझील स्थित बीबी कॉलेजिएट मैदान में करनी होगी पार्किंग
● खुदीराम बोस व मुजफ्फरपुर क्लब में होगी गाड़ियों की पार्किग
ट्रैफिक रूट तैयार
● पांच रूटों पर वन-वे होगा, छह जगहों पर वैकल्पिक पार्किंग स्थल
● एसडीओ व डीएसपी ने मिलकर अस्थायी ट्रैफिक रूट बनाया
Source : Hindustan
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)