दाे दिनाें से हाे रही बारिश से एक बार फिर मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी की सड़कें जलमग्न हाे गई हैं। क्लब राेड व मिठनपुरा के अधिकतर हिस्साेंं, बीबीगंज, सिकंदरपुर, अंबेडकर नगर, गन्नीपुर, माड़ीपुर समेत शहर के कई इलाकाें में लाेगाें के घरों तक बारिश-नाले का पानी घुस गया है। माेतीझील समेत कई इलाकाें में व्यवसायी दुकान से पानी निकालते-निकालते परेशान हैं।
#AD
#AD
उत्तर बिहार की सबसे बड़ी कपड़ा मंडी सूतापट्टी, अंडी गाेला, पंकज मार्केट जैसे प्रमुख व्यावसायिक इलाके भी जलमग्न हैं। क्लब राेड में पानी टंकी से लेकर जुब्बा सहनी पार्क के बीच के व्यवसायियाें का काराेबार 3 माह से चाैपट है। उधर, आम जनता की स्थिति यह है कि उन्हाेंने जिन्हें इन समस्याओं के निदान के लिए वाेट देकर वार्ड पार्षद बनाया, उन्हाेंने ही गुरुवार काे नगर आयुक्त काे शहर में नाैका विहार का प्रस्ताव दे डाला।
मोतीझील इलाके के वार्ड पार्षद राकेश सिन्हा पप्पू ने कहा कि बेहतर होगा कि मोतीझील में नौका विहार शुरू करा दिया जाए। वार्ड पार्षद सुनीता भारती ने कहा कि बार-बार कहने पर भी अंबेडकर नगर की स्लम बस्ती में नाला न बना। निगम पार्षदों संजय केजरीवाल, रंजू सिन्हा, अर्चना पंडित आदि ने कहा कि पहले से ज्यादा पानी शहर में होने से लोग दुर्दशा झेल रहे हैं। उधर, नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि भारी बारिश से यह स्थिति बनी है। जगह-जगह पंप लगा कर पानी निकाला जा रहा है।
क्लब राेड में गिरकर महिला जख्मी, बीबीगंज में नाले में गिरा बाइक सवार
शहर में भारी जलजमाव पर डेढ़ माह पहले निगम के अधिकारियों ने आनन-फानन में नालाें के स्लैब तोड़वा दिए। ऐसे में बारिश हाेने पर लगातार हादसे हो रहे हैं। गुरुवार को बीबीगंज मेन रोड में एक बाइक सवार नाले में गिर गया, जिसे स्थानीय लोगों ने निकाला। लाेगाें ने कहा कि बाइक सवार ने बोलेरो से बचने के लिए साइड लिया और सीधे नाले में गिर गया। लाेग गुस्से में पूछ रहे थे कि क्या नगर निगम के अधिकारियों को किसी के मरने का इंतजार है। उधर, क्लब राेड में पानी टंकी से थाेड़ा आगे बने बड़े-बड़े गड्ढाें में जलजमाव के बीच दिनभर वाहन सवार गिरते-पड़ते रहे। बाइक पर सवार एक महिला बुरी तरह जख्मी हाे गई। इस राेड के साथ-साथ ब्रह्मपुरा व अन्य राेड में भी जगह-जगह स्लैब तोड़ दिए गए हैं।
बाेले पार्षद- लापरवाही अफसरों की, लाेगाें की नाराजगी झेलते हम
करीब तीन महीने से पूरे शहर में जलजमाव है। आमलाेगाें का गुस्सा अधिकारियाें समेत अपने-अपने वार्ड के निगम पार्षदाें पर भी है। पार्षदाें का कहना है कि लापरवाही निगम के अधिकारियाें की है, जबकि आमलाेगाें की नाराजगी उन्हें झेलनी पड़ती है।
इधर, जलजमाव पर पंकज मार्केट में मेयर का घेराव
दो माह से पंकज मार्केट रोड में भारी जलजमाव से आक्रोशित व्यवसायियाें ने गुरुवार काे मेयर सुरेश कुमार का घेराव किया। इस पर मेयर ने नगर आयुक्त काे तत्काल सर्किल इंस्पेक्टर व जमादार को उक्त इलाके से हटाने का निर्देश दिया।