जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में लिए गए निर्णय के तहत दो अंत्येष्टि वाहन नगर निगम शीघ्र क्रय करेगा। जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया। बताया गया कि पूर्व से पार्थिव शरीर को ले जाने के लिए दो अंत्येष्टि वाहन उपलब्ध हैं। वर्तमान में मृतकों की संख्या में वृद्धि को लेकर यह निर्णय लिया गया ताकि पीडि़त स्वजनों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। नगर आयुक्त को उक्त अंत्येष्टि वाहन के संचालन के लिए आवश्यक मानव संसाधनों व उनके पारिश्रमिक की व्यवस्था अपने स्तर से करने का निर्देश दिया गया है।

पंचायत स्तर पर सैनिटाइजेशन व टीकाकरण का निर्देश

पंचायत स्तर पर सैनिटाइजेशन कार्य कराना सुनिश्चित करने को लेकर डीडीसी को निर्देश दिया गया। साथ ही टीकाकरण की अद्यतन स्थिति का सतत अनुश्रवण करना सुनिश्चित करने को कहा गया है। शहर के अलावा सभी प्रखंडों के मुख्यालय व मुख्य बाजारों पर फोकस करते हुए सरकार व प्रशासन के निर्देशों का अक्षरश: पालन कराने का भी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। नियंत्रण कक्ष, टेलीमेडिसिन कोषांग के सफल संचालन के लिए प्रभावी कदम उठाना सुनिश्चित करने को कहा गया है।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD