मुशहरी प्रखण्ड के बाड़ाजगन्नाथ पंचायत में नल जल योजना में अनियमितता के खिलाफ वार्ड संख्या- 01, 02, 11, सहित क्रियान्वित वार्डो में दिए गए अग्रिम के अनुरूप कार्य पूर्णता की जांच करने और मुखिया द्वारा वार्ड सदस्य से अपने पुत्र के नाम से चेक निर्गत करवा कर भुगतान लेने का मामला लोक शिकायत में दर्ज हो चुका है।
सूबे में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली – नाली पक्कीकरण निश्चय योजना को मुख्यमंत्री ने अपने सात निश्चय में रखा है जिसके अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में कार्य जारी है परन्तु काम शुरू होने के साथ- साथ अनियमितता का भी पुलिंदा खुलने का दौर जारी है जिसमे कईएक वार्ड सदस्य और मुखिया पर प्राथमिकी भी दर्ज हो चुकी है।
ताजा मामला मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मुशहरी प्रखण्ड अंतर्गत बड़ा जगन्नाथ पंचायत का है जिसमें वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और मुखिया द्वारा कुछ व्यक्तियों, प्रतिष्ठानों को बिना कार्य कराये अग्रिम का भुगतान कर दिए जाने और अग्रिम भुगतान राशि का चेक मुखिया द्वारा अपने पुत्र के नाम से कराए जाने का मामला पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी शकिन्द्र कुमार ने लोक शिकायत में दर्ज कराया है।
शकिन्द्र ने इस बात का भी आरोप लगाया है कि मुखिया अप्रत्यक्ष रूप से लाभ लिया गया है जबकि योजना की मार्गदर्शिका में अग्रिम देने का कोई प्रावधान नहीं है लेकिन इस प्रकार का अग्रिम देना सरकारी राशि के गबन का दृष्टांत है। इसलिए कार्यादेश, कार्य प्रारंभ तिथि, अग्रिम चेक राशि निर्गत तिथि सहित भौतिक व स्थलीय जांच गहनता पूर्वक की जाने से अनियमितता की पोल खुल जाएगी।
शकिन्द्र ने मुखिया द्वारा वार्ड सदस्य से अपने पुत्र के नाम से चेक निर्गत करवा कर भुगतान लेने की जांच की जाए साथ ही अनधिकृत रूप से अग्रिम देने वाले को चिन्हित कर कार्रवाई करते हुए राशि की वसूली, लोक मांग वसूली अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत की जाने की मांग की है।