मुजफ्फरपुर ज़िले के बाेचहां थाने के एक गांव की रेप पीड़िता नाबालिग कुंवारी मां बन गई. फिर भी उसके साथ हुई घटना की एफआईआर नहीं ली जा रही थी. तीन माह से थाने का चक्कर लगाने के बाद बीते 1 जनवरी काे नाबालिग कुंवारी मां बनी. इसके बाद वह बच्चे काे लेकर बेचाहां थाने गई और पुलिस काे बताया कि अब कुंवारी मां बन गई है. एफआईआर ले लीजिए. लेकिन उसे लाैटा दिया गया.तब लाचार हाेकर वह एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आवेदन साैंपा. जिसमें उसने कहा है कि न्याय नहीं मिला ताे बच्चे के साथ आत्मदाह कर लेगी. गाेद में बच्चा लिए नाबालिग मां अपनी परिजनाें के साथ एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह का आवेदन देने आई थी.

उसकी मां ने बताया कि बेटी के साथ गांव के साहिल नामक युवक ने दुष्कर्म किया था. लगातार दुष्कर्म के कारण वह गर्भवती हाे गई. छह माह का गर्भ हुआ ताे उसका पेट ऊंचा देखकर पूछा.उसने दुष्कर्म के आराेपी का नाम बताया. गांव के लाेगाें काे सारी जानकारी दी ताे पंचायती हुई लेकिन आराेपी युवक बेटी काे अपनाने से इंकार कर दिया. तब इसकी शिकायत बाेचहां थाने में लेकर गई. लेकिन थाने पर भी किसी अधिकारी ने नहीं सुनी. इंसाफ के लिए इधर-उधर भटकती रह गई. इस बीच गर्भवती बेटी काे 1 जनवरी को बच्चा हुआ. दाेनाें काे एसकेएमसीएच में ले जाकर दिखाया. कुंवारी मां बनने के बाद फिर थाने में शिकायत लेकर गई. बताया कि अब ताे बच्चा भी हाे गया है जांच कर लीजिए ये किसका है. लेकिन इस बार भी लाैटा दिया गया.अब इंसाफ के लिए जान देने के अलावा काेई चारा नहीं है. गरीब ताे पहले से ही हूं, इज्जत भी नहीं रही ताे मरना ही बेहतर है.

इसपर एसएसपी ने आदेश पर बोचहा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई.जिसकी संख्या 11/2021 है.साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.जिसका नाम अब्दुल फ़ैज़ है.

पूरे मामले पर एसएसपी ने बताया कि उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.मामला बोचहा थाना क्षेत्र का है.लड़की गर्भवती हो गई है.नामजद प्रार्थमिकी दर्ज किया गया है.जिसमे एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.आरोपितों में एक माइनर भी है.साइंटिफिक तरीके से भी मामले की जांच की जा रही है.

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD