कुछ समय से निगम में चल रहे तल्खी के बीच शुक्रवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक होगी। इसमें बजट पर चर्चा के साथ जलजमाव के निदान को 22 लाख का प्रावधान होगा। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने इसमें 13 प्रस्ताव शामिल किए हैं। मेयर का कहना है कि शहर के विकास को जो प्रस्ताव आएगा नियमानुसार उसे पारित किया जाएगा।

3-4 वेंडिंग जोन बनाने का भी प्रस्ताव

4 स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाने पर आने वाली लागत पर भी विमर्श किया जाएगा। एमआईटी गेट से बैरिया पुष्पांजलि विवाह भवन,अखाड़ाघाट स्थित देना बैंक, संस्कृत कॉलेज व चक्कर चौक से बटलर तक वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव है।

इन प्रमुख प्रस्तावों पर भी बैठक में होगा विचार

पानी कारोबारियों से छमाही वसूली
होल्डिंग टैक्स के साथ शहर में यूजर चार्ज की वसूली
नगर निगम में गाड़ी की संख्या बढ़ने की स्थिति में रौतनिया में वर्कशॉप, बाउंड्रीवाल का निर्माण, धर्म कांटा का प्रस्ताव
चदवाड़ा में सम्राट अशोक भवन बनाने का प्रस्ताव।
सीएम नली गली योजना से सभी वार्ड में 50- 50 लाख से सड़क नाला निर्माण।

Input: Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD