मुख्यमंत्री नल-जल योजना के तहत निगम क्षेत्र में 19 जगहों पर जलमीनार बनाए जाएंगे। इसके लिए नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर भूमि उपलब्ध कराने एवं एनओसी जारी करने का अनुरोध किया है। डीएम को भेजे पत्र में नगर आयुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्र के सभी वार्ड में नल-जल योजना का काम कराया जा रहा है। इसमें 19 वार्डों में बोरिंग एवं जलमीनार के लिए भूमि की बाधा आ रही है। इसमें से कई भूमि बिहार सरकार, शिक्षा विभाग, पथ निर्माण विभाग, जिला परिषद आदि की है। बिना एनओसी यहां जलमीनार स्थापित नहीं किया जा सकता।
इन स्थलों पर जलमीनार का होगा निर्माण
नगर आयुक्त के पत्र के अनुसार वार्ड एक में दो जगह नथुनी भगत उच्च विद्यालय परिसर एवं वाल्मिकी कॉलोनी पथ निर्माण परिसर में जलमीनार व बाेरिंग का कार्य किया जाएगा। वार्ड दो भी चांदनी चौक एवं देवरिया रोड में पंचदेव मंदिर के सामने यह कार्य किया जाना है। वार्ड पांच में कस्टम आयुक्त कार्यालय के पश्चिम जलमीनार स्थापित किया जाएगा। वार्ड छह में दो स्थानों नूरी मस्जिद दर्जी टोला के पास एवं हजरत अली लेन में बोरिंग व जलमीनार का कार्य होगा। वार्ड सात में ब्रह्मपुरा रेलवे गुमटी के पासर हनुमान मंदिर परिसर एवं अानंदपुरी पूर्वी छोर पर यह कार्य होगा।
वार्ड 15 में सूर्य मंदिर सामुदायिक भवन एवं लकड़ीढाही चौक बांध के उत्तर जलमीनार स्थापित किए जाएंगे। वार्ड 16 में भी दो स्थान बालूघाट में चंद्रप्रकाश राणा के घर के पास एवं लकड़ीढाही चौक के पास यह कार्य होगा। वार्ड 22 में भारत माता मंदिर कैंपस व 44 में बनारस बैंक चौक स्थित अग्निशमन कार्यालय परिसर में जलमीनार का निर्माण होगा। वार्ड 42 में दो स्थानों मालीघाट में पुरानी नाका के बगल में एवं तीन कोठिया में यह कार्य होगा। इसके अलावा वार्ड 46 में खादी भंडार गोशाला परिसर एवं वार्ड 49 में बेला आर्य समाज भवन में जलमीनार एवं बोरिंग का कार्य होगा।
Source : Dainik Jagran