पंजाब नेशनल बैंक में अाज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य ऐसे ऋणियों को कर्ज मुक्त करना है, जिनका ऋण खाता एनपीए है। मंडल प्रमुख डीएस वर्मा ने एनपीए ऋणियों से इसका लाभ उठाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल होकर कर्ज से मुक्त हाेने आग्रह किया है।
मंडल प्रमुख ने बताया, यह ऐसा अवसर है, जब ऋणी कानूनी तौर पर आपसी सहमति से ऋण भार से मुक्त हो सकते हैं। उन्हाेंने कहा, मंडल के 9 जिलाें में मुजफ्फरपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण हैं। इन जिलों में कुल 41725 को नोटिस भेजा गया है। इसके साथ ही विभिन्न माध्यमों से जानकारी दी गई है कि यह समस्त एनपीए बकाएदारों के लिए सुनहरा अवसर है। वे ऋण अाैर सभी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से भी मुक्ति पा सकते हैं।
Input : Daink bhaskar